उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी चली गोली - firing in noida

नोएडा में दो लोगों के बीच हुए झगड़े के बाद हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति को मारी गोली

By

Published : Oct 28, 2019, 9:19 AM IST

नोएडा:दिल्ली से सटे नोएडा में सुरक्षा के चाक-चौबंद होने के बाद भी दो लोगों में हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति को गोली मार दी गई. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति को मारी गोली.

झगड़े की वजह से मारी गोली
एक तरफ नोएडा की सड़कों पर पुलिस अधिकारी पेट्रोलिंग करते हुए त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता होने का दावा कर रहे थे. दूसरी तरफ दो लोगों में किसी बात को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति के सीने में गोली मार दी. गोली लगने के बाद घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालत गंभीर होने की वजह से उसे दिल्ली हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है.

उमेश ने मारी गोली
घायल आकाश का कहना है कि उसे गोली उमेश ने मारी है. वह नशे में था इसी दौरान उमेश के साथ हुए विवाद के बाद, उमेश ने उसे गोली मार दी.

पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश
जिला अस्पताल के ईएमओ ने इसकी सूचना सेक्टर-20 थाने को दी, जिसके बाद पुलिस इस मामले को लेकर सक्रिय हुई और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आकाश का बयान दर्ज कर उमेश की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details