उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वेव मॉल नोएडा के स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा - नोएडा के वेव मॉल में स्पा सेंटर के लड़के लड़कियां हिरासत में

नोएडा में पुलिस ऐसे स्पा सेंटरों पर छापा मारने में लगी है, जहां स्पा की आड़ में देह व्यापार किया जा रहा है. ऐसे ही एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारकर करीब दो दर्जन से अधिक लड़के-लड़कियों को हिरासत में लिया. यह स्पा सेंटर सेक्टर 18 स्थित वेब मॉल में चलाया जा रहा था.

वेव मॉल नोएडा के स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा
वेव मॉल नोएडा के स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा

By

Published : Feb 4, 2021, 2:22 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 18 स्थित वेव मॉल में चल रहे स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारा. सेंटर की आड़ में देह व्यापार के कारोबार का खुलासा हुआ है. पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लड़के और लड़कियों को हिरासत में लिया है.

वेव मॉल नोएडा के स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा

हिरासत में लिए गए लोगों में स्पा में काम करने वाली लड़कियां और ग्राहकों के साथ ही स्पा के संचालक भी शामिल थे. पुलिस ने जहां पूछताछ के बाद कुछ लोगों को छोड़ दिया, वहीं जिन लोगों पर आरोप साबित हुए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई.

शिकायत के आधार पर छापेमारी

स्पा सेंटर पर मारे गए छापे के संबंध में डीसीपी जोन प्रथम राजेश यस ने बताया कि शिकायत के आधार पर इन स्पा सेंटर पर छापेमारी की कार्रवाई की गई थी. जहां ग्राहक के रूप में पुलिस कर्मियों को भेजा गया था.

जिन स्पा सेंटरों में अवैध कारोबार किए जा रहे थे, उनके संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही इन्हें सील करने की भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जिले में इस तरह के चल रहे हैं स्पा सेंटरों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details