नई दिल्ली/नोएडा:जिले मेंहोली के दूसरे दिन पुलिसकर्मियों ने होली खेली और जमकर डांस किया. इसके साथ ही परिवार से दूर रहकर होली मनाने का दुख जाहिर किया. पुलिसकर्मियों ने कहा कि हम परिवार से दूर रहकर होली मना रहे हैं, क्योंकि घर जाने की छुट्टी नहीं मिली है.
आम जनता की सुरक्षा करने के साथ ही होली के 1 दिन बाद पुलिस अपनी होली मनाती है. इसमें कोई अधिकारी नहीं और कोई कर्मचारी नहीं होता. सभी एक जगह पर जमकर मस्ती करते हैं. वहीं, जिनकी ड्यूटी होती है वे ड्यूटी पर तैनात रहते हुए होली का पूरा मजा लेते हैं. जिले के सभी 22 थानों में पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली और डीजे पर पुलिसकर्मी थिरकते हुए दिखाई दिए.