उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: होली के दूसरे दिन पुलिस ने खेली होली, जमकर किया डांस

नोएडा में होली के दूसरे दिन पुलिसकर्मियों ने होली खेली और जमकर डांस किया. इसके साथ ही परिवार से दूर रहकर होली मनाने का दुख जाहिर किया.

holi celebration in noida
पुलिसकर्मियों ने खेली होली.

By

Published : Mar 12, 2020, 2:23 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:जिले मेंहोली के दूसरे दिन पुलिसकर्मियों ने होली खेली और जमकर डांस किया. इसके साथ ही परिवार से दूर रहकर होली मनाने का दुख जाहिर किया. पुलिसकर्मियों ने कहा कि हम परिवार से दूर रहकर होली मना रहे हैं, क्योंकि घर जाने की छुट्टी नहीं मिली है.

पुलिसकर्मियों ने खेली होली.

आम जनता की सुरक्षा करने के साथ ही होली के 1 दिन बाद पुलिस अपनी होली मनाती है. इसमें कोई अधिकारी नहीं और कोई कर्मचारी नहीं होता. सभी एक जगह पर जमकर मस्ती करते हैं. वहीं, जिनकी ड्यूटी होती है वे ड्यूटी पर तैनात रहते हुए होली का पूरा मजा लेते हैं. जिले के सभी 22 थानों में पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली और डीजे पर पुलिसकर्मी थिरकते हुए दिखाई दिए.

परिवार से दूर मनाई होली

पुलिसकर्मियों ने ऑफ कैमरा अपना दुख जाहिर करते हुए कहा कि हम परिवार से दूर रहकर होली मना रहे हैं. घर जाने की छुट्टी नहीं मिली है. इसलिए अन्य कर्मचारियों को परिवार का सदस्य मानकर थाने में ही होली खेल रहे हैं. पुलिस की होली में सबसे खास बात यह होती है कि पुलिस की होली में न कोई अधिकारी होता है और न ही कर्मचारी. सभी एक समान और एक प्लेटफार्म पर आकर जमकर होली खेलते हैं. न कोई प्रोटोकॉल और न ही कोई आदेश-निर्देश.

ABOUT THE AUTHOR

...view details