उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: जांच के लिए पहुंची पुलिस से बदमाशों की हुई मुठभेड़, एक घायल - बादलपुर थाना क्षेत्र

ग्रेटर नोएडा में संदिग्ध बदमाशों के होने की सूचना पर जांच के लिए पहुंची पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. डीसीपी सेंट्रल हरीश चंद्र ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान अनिल दुजाना और बिल्लू दुजाना गैंग का सक्रिय सदस्य कपिल के रूप में हुई है.

पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़
पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़

By

Published : Aug 7, 2020, 1:25 PM IST

ग्रेटर नोएडा:जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र के रोजा फाटक के पास संदिग्ध बदमाशों के होने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना पर जांच के लिए पहुंची पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गोली लग गई. वहीं उसका साथी मौके से अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में सफल रहा.

पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पकड़े गए बदमाश की पहचान अनिल दुजाना और बिल्लू दुजाना गैंग का सक्रिय सदस्य कपिल के रूप में हुई. कपिल के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है.

जानकारी देते डीसीपी सेंट्रल हरीश चंद्र.

डीसीपी सेंट्रल का कहना
डीसीपी सेंट्रल हरीश चंद्र ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान अनिल दुजाना व बिल्लू दुजाना गैंग का सक्रिय सदस्य कपिल के रूप में हुई है. पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है. इसके उपर जिले के कई थानो में पहले से ही रंगदारी, हत्या, लूट सहित दर्जन भर से ज्यादा मामले दर्ज हैं. कपिल गाजियाबाद के मदन स्वीट से रंगदारी मांगने के मामले में वांछित चल रहा था. आरोपी बदमाश के पास पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद किया है. इसके साथी की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details