उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया वांछित लुटेरा - कई मामलों में वांछित सोनू

ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने मुठभेड़ में वांछित अपराधी सोनू को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है.

Etv Bharat
झाड़ियों में पड़ी बाइक

By

Published : Aug 15, 2022, 10:39 PM IST

ग्रेटर नोएडा :नोएडा जिले के बीटा 2 थाना पुलिस (Beta 2 Police Station) ने रविवार रात मुठभेड़ के बाद चेन लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाश की पहचान गाजियाबाद के रहने वाले सोनू के रूप में हुई है. उसके पैर में गोली लगी है. आरोपी बदमाश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई (Gangster Act on Criminal Sonu) की जा चुकी है. गिरफ्तारी के बाद उसके कब्जे से अवैध तमंचा और चोरी की एक बाइक बरामद (Illegal Arm and a stolen Bike Recovered) हुई है.

इस बारे में नोएडा पुलिस के एडीसीपी विशाल पांडेय (Noida Police ADCP Vishal Pandey) ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी राह चलती महिलाओं की सोने की चेन लूटता था. रविवार रात पुलिस एलजी चौक पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया. जब नोएडा पुलिस ने इसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपी अपनी बाइक छोड़कर जगत फार्म की सर्विस रोड की ओर भागने लगा. इस दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. घायल बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा व चोरी की बाइक बरामद की गयी है.

इसे भी पढ़ें :स्वतंत्रता दिवस को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट

बताया जा रहा है कि इस अपराधी पर पहले गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है. यह शातिर बीटा-2 थाना क्षेत्र से 5 मुकदमों में वांछित था और कई दिनों से फरार चल रहा था. इसके साथ ही अन्य थानों से भी आरोपी बदमाश पर दर्जनों मामले दर्ज हैं. नोएडा पुलिस (Noida Police) उन सभी के बारे में जांच पड़ताल कर रही है ताकि उसके साथ काम करने वाले अन्य अपराधियों के बारे में जानकारी एकत्रित की जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details