नोएडा:कोरोना जैसी महामारी को दूर करने और लॉकडाउन को पूरी तरीके से अमल में लाने के उद्देश्य से गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है और लोगों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. इसी के तहत जिले के सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है.
वहीं जिले के अंदर जितने भी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्र हैं. वहां भी सड़कों पर बैरिकेडिंग लगाकर आने जाने वाले को रोका जा रहा है और उनको लॉकडाउन का पालन करने का पाठ पढ़ाया जा रहा है. पुलिस किसी को भी दिन ढलने के बाद घर से निकलने की अनुमति नहीं दे रही है. अगर उसके पास विशेष जरूरत है तभी उसे जाने की अनुमति दी जा रही है.
इसे भी पढे़ं-जानिए क्या है 'तबलीगी जमात', कैसे देश भर में फैल गया मौत वाला वायरस
लॉकडाउन का गौतमबुद्ध नगर जिले में पूरी तरीके से शक्ति के साथ पालन कराने में पुलिस और जिला प्रशासन दोनों ही लगे हुए हैं. दिन में जहां पुलिस बॉर्डर पर मुस्तैदी से आने वाले लोगों की जांच कर रही है, वहीं दिन ढलने के बाद बॉर्डर के साथ ही जिले के अंदर बैरिकेडिंग लगाकर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में सड़कों का निगरानी रही है. ताकि बेवजह लोग अपने घरों से बाहर ना निकलें.