ग्रेटर नोएडा: हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष की हुई हत्या का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी जीजा को ही अपने साले की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी जीजा ने भरी पार्टी में चांटा मारने का बदला लेने के लिए अपने मौसेरे साले संदीप नागर की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से पिस्टल और मृतक के दोनों फोन भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने आरोपी जीजा रोहित भाटी व रिंकू भड़ाना को जेल भेज दिया है.
सिर में मारी गोली
रोहित भाटी ने अपने साले और हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संदीप नागर को महज इसलिए गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया कि मृतक ने आरोपी पर भरी पार्टी में गाली गलौज करते हुए सबके सामने एक थप्पड़ मार दिया था. इस बात का बदला लेने के लिए आरोपी मौसेरे जीजा ने अपने साले को बीते 26 नवंबर को घर से बुलाकर गाड़ी में बैठा कर ले गया. पहले तो सभी ने मिलकर शराब पी और उसके बाद आरोपी रोहित भाटी ने संदीप नागर की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी और शव को गांव के ही बाहर नहर किनारे फेंक कर फरार हो गया.
पुलिस ने इस मामले में परिवार वालों की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. रविवार को दनकौर थाना पुलिस ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हालांकि इस मामले में अभी एक और आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.