उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: वाहन चेकिंग में लगी पुलिस, काटे चालान

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश के बाद नोएडा पुलिस हरकत में आते सख्त चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने रात में (कर्फ्यू समय) बेवजह घुमनेवाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते उनके चालान काटे.

चेकिंग अभियान में लगी पुलिस.
चेकिंग अभियान में लगी पुलिस.

By

Published : Jun 25, 2020, 5:06 PM IST

नोएडा: पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद नोएडा पुलिस ने जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने रात में बेवजह बाहर निकल रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. साथ ही उनके चालान भी काटे. पुलिस ने रात भर सघन चेकिंग अभियान चलाकर बेवजह घर से बाहर निकल रहे लोगों को बाहर न निकालने की चेतावनी देकर भी छोड़ दिया.

जानकारी देते पुलिसकर्मी.

बेवजह बाहर घूम रहे लोगों पर हुई कार्रवाई
गौरतलब है कोरोना की वजह से रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक बेवजह बाहर घूमने या निकलने पर रोक लगाई गई है. लेकिन इस दौरान भी लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं. इसी को रोकने के लिए पुलिस ने रात में जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया.

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के आदेश के बाद पूरे जिले में इसका असर देखने को मिल रहा है. सभी कोतवाल और थाना प्रभारी सड़कों पर चेकिंग करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान नियमों का पालन न करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढे़ं-नोएडा: 300 करोड़ से ज्यादा का बिजली बिल बकाया, जल्द होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details