नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा की पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी रास्ते चलते लोगों के साथ छिनैती और लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने पब्लिक की मदद से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देते वक्त पकड़े गए. पुलिस ने इनके पास से वारदात में प्रयोग करने वाली बाइक भी बरामद कर ली है.
नोएडा: लूट और छिनैती करने वाले शातिर लुटेरों को पुलिस ने दबोचा - शातिर लुटेरे गिरफ्तार
नोए़डा में पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी राह चलते लोगों के साथ छिनैती और लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने दोनों को लूट की वारदात को अंजाम देते वक्त गिरफ्तार किया.
दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार
दोनों शातिर लुटेरों को पब्लिक की मदद से नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों का नाम सचिन और आशीष है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के सेक्टर 6 के पास की है.
'दोनों थे शातिर किस्म के लुटेरे'
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं. इन दोनों की अब तक नोएडा एनसीआर क्षेत्र में की गई लूट की वारदातों और इनके आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी निकाली जा रही है.