नोएडा:थाना फेज-3 में वाहन चेकिंग के दौरान पुस्ता रोड डूब क्षेत्र गढ़ी चौखंडी पर स्कूटी सवार बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए. मौके से फरार हुए एक बदमाश को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है. उनके पास से लूट का मोबाइल फोन, स्कूटी, तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, गिरफ्तार
पुलिस गिरफ्त में आए घायल बदमाशों के नाम दीपांशु और प्रदीप ठाकुर हैं. इनके तीसरे साथी अंकित को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. ये तीनों शातिर किस्म के अपराधी हैं. थाना फेज-3 की टीम पुलिस पर्थला चौक के पास चेकिंग कर रही थी. तभी एक स्कूटी आई. इसे 25 दिसम्बर को बहलोलपुर से सिविल इंजीनियर से लूटा गया था. पुलिस ने स्कूटी पर सवार तीन बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो वे पूस्ता की तरफ भागने लगे.