उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुआवजे को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे अन्नदाता, हिरासत में लेकर पुलिस ने रोका आंदोलन - farmers protesting in noida

नोएडा में प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस की मानें तो किसान यमुना एक्सप्रेस-वे को जाम करने जा रहे थे.

मुआवजे को लेकर किया प्रदर्शन.

By

Published : Sep 24, 2019, 9:43 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा की जेवर थाना पुलिस ने दयानतपुर गांव से जेवर टोल को जाम करने जा रहे किसानों को रोका. किसान अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे थे. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सभी किसानों को हिरासत में ले लिया गया है. किसान यमुना एक्सप्रेस-वे को जाम करने के लिए जा रहे थे.

मुआवजे को लेकर किया प्रदर्शन.
'किसानों की मांगें नहीं सुनी जा रही'प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांग है कि यमुना प्राधिकरण इन्हें चार गुना ज्यादा मुआवजा दे, लेकिन प्राधिकरण ने अभी तक किसानों को कोई आश्वासन नहीं दिया है. इसी के विरोध में किसान जेवर टोल पर चक्का जाम करने जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया.

स्थिति सामान्य है और जो भी प्रदर्शनकारी किसान अपनी अनुचित मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. किसी प्रकार का कोई तनाव नहीं है.
-रणविजय सिंह, एसपी देहात

इसे भी पढ़ें:-सुलतानपुर में किसानों ने किया उग्र प्रदर्शन, पुलिस पर लगाया घूसखोरी का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details