नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा की जेवर थाना पुलिस ने दयानतपुर गांव से जेवर टोल को जाम करने जा रहे किसानों को रोका. किसान अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे थे. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सभी किसानों को हिरासत में ले लिया गया है. किसान यमुना एक्सप्रेस-वे को जाम करने के लिए जा रहे थे.
मुआवजे को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे अन्नदाता, हिरासत में लेकर पुलिस ने रोका आंदोलन
नोएडा में प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस की मानें तो किसान यमुना एक्सप्रेस-वे को जाम करने जा रहे थे.
मुआवजे को लेकर किया प्रदर्शन.
स्थिति सामान्य है और जो भी प्रदर्शनकारी किसान अपनी अनुचित मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. किसी प्रकार का कोई तनाव नहीं है.
-रणविजय सिंह, एसपी देहात
इसे भी पढ़ें:-सुलतानपुर में किसानों ने किया उग्र प्रदर्शन, पुलिस पर लगाया घूसखोरी का आरोप