उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला बदर बदमाश को पुलिस ने थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तार - ग्रेटर नोएडा न्यूज

नोएडा में क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने जिला बदर बदमाश को गिरफ्तार किया है.

जिला बदर बदमाश गिरफ्तार.
जिला बदर बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Apr 9, 2021, 10:09 PM IST

ग्रे. नोएडा:गौतमबुद्ध नगर प्रशासन की तरफ से एक बदमाश को 6 महीने के लिए जिला बदर किया गया है. बदमाश ने प्रशासन के आदेश को ताक पर रखते हुए नियमों का उल्लंघन करते हुए थाना क्षेत्र में घूमता हुआ देखा गया, जिसकी सूचना जब पुलिस को हुई तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

जिला बदर अपराधी गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें:-बेटी को एयरपोर्ट पर गुडबाय बोलते वक्त रो पड़ी माही विज, वीडियो वायरल

तमंचा और कारतूस भी बरामद

मामला नोएडा के थाना बादलपुर का है, जहां दुजाना गांव का रहने वाला एक शख्स जिला बदर होने के बावजूद भी थाना क्षेत्र में देखा गया. पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया.

आरोपी के ऊपर कई मुकदमे दर्ज

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर पुलिस ने जिला बदर बदमाश की गिरफ्तारी और उससे हुई बरामदगी के संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है. इसके ऊपर 2014, 2015 और 2019 में भी मुकदमा दर्ज है. यह पूर्व में जेल जा चुका है. इसकी जानकारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:-नोएडा में 5 किलो से अधिक गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details