नोएडा:पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो अपनी स्कूटी अवैध शराब की तस्करी कर रहा था. मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र का है, जहां एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से अपनी स्कूटी पर एक पेटी अवैध शराब रखकर कहीं ले जा रहा था. जिसको पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के घोड़ी बछेड़ा के पास से संदेह के आधार पर पकड़ा. जब पुलिस ने तलाशी ली तो स्कूटी से 1 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है.
एक पेटी अवैध शराब और स्कूटी जब्त
थाना दादरी पुलिस ने एटा(उप्र) के रहने वाले 1 शराब तस्कर सोमवीर को घोड़ी बछेड़ा निप्पी होटल के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से 1 पेटी अवैध शराब देशी व तस्करी में प्रयोग होने वाली स्कूटी बरामद की गई है. वहीं एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.