ग्रेटर नोएडा:अवैध रूप से नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है. इसी के तहत पुलिस ने चेकिंग के दौरान 10 किलो गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस को युवक के पास से 50 हजार रुपये की कीमत का गांजा बरामद हुआ. पकड़े गए आरोपी का नाम मोहित उर्फ रंगीला है. इस पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं.
10 किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपी रंगीला के ऊपर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना दादरी में 2018 में धारा 386/120बी, धारा 25 आयुध अधिनियम और धारा 307 में जान से मारने की कोशिश का मुकदमा भी दर्ज है.