उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: 10 किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार - youth arrested with 10 kilos of cannabis in noida

ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस ने 10 किलो गांजे के साथ रंगीला नाम के तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए गांजे की कीमत 50 हजार बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने रंगीला को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में गांजा तस्कर.
पुलिस की गिरफ्त में गांजा तस्कर.

By

Published : Jul 19, 2020, 1:14 PM IST

ग्रेटर नोएडा:अवैध रूप से नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है. इसी के तहत पुलिस ने चेकिंग के दौरान 10 किलो गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस को युवक के पास से 50 हजार रुपये की कीमत का गांजा बरामद हुआ. पकड़े गए आरोपी का नाम मोहित उर्फ रंगीला है. इस पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं.

जानकारी देते संवाददाता.

10 किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपी रंगीला के ऊपर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना दादरी में 2018 में धारा 386/120बी, धारा 25 आयुध अधिनियम और धारा 307 में जान से मारने की कोशिश का मुकदमा भी दर्ज है.

पकड़े गए गांजा तस्कर के संबंध में ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना प्रभारी दिनेश यादव ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी काफी शातिर किस्म का है. इसके पहले भी वह कई मामलों में जेल जा चुका है. वहीं उसके अन्य गुनाहों की छानबीन की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-नोएडा: पुलिस के हत्थे चढ़े 2 बदमाश, तमंचा और चाकू बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details