नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 39 में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सेक्टर 126 एमिटी यूनिवर्सिटी के पास से गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसमें तीन महिलाएं और एक युवक शामिल है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 18 किलो गांजा बरामद किया है.
नोएडा: 18 किलो गांजे के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार - क्राइम न्यूज
नोएडा पुलिस ने सेक्टर 126 एमिटी यूनिवर्सिटी के पास से गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से करीब 18 किलो गांजा बरामद किया गया है. सभी तस्कर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.
तस्कर
क्या है पूरा मामला:
- सभी तस्कर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.
- ये सभी पश्चिम बंगाल से ट्रेन के माध्यम से गांजा लेकर आते थे.
- पुलिस ने चेकिंग के दौरान एचसीएल चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है.
- एमिटी यूनिवर्सिटी के पास से छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर गांजा सप्लाई करते थे.
- करीब 15 दिन पहले ही नोएडा पुलिस ने गांजे के कारोबारियों को हिरासत में लिया था.