नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा:कोविड-19 महामारी में लगने वाले जीवनदायी इंजेक्शन रेमेडेसीवर के लिए जहां लोग भटक रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन इंजेक्शन की कालाबाजारी करके अवैध धन अर्जित करने का काम कर रहे हैं, जिसका जीता-जागता उदाहरण ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में देखने को मिला.
ये भी पढ़ें:-अवैध देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, 950 क्वार्टर शराब बरामद
चार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना नाॅलेज पार्क पुलिस की तरफ से कोविड-19 महामारी मे ग्रसित व्यक्तियों के जीवनदायी इंजेक्शन रेमेडेसीवर की कालाबाजारी करते चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से इंजेक्शन बिक्री के करीब 50 हजार रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुई है. वहीं इस मामले में दो मुख्य आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं, जिनकी पुलिस तलाश करने में लगी हुई है.