नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत थाना सेक्टर 39 पुलिस ने थाना क्षेत्र के महामाया फ्लाईओवर के पास से पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है.
नोएडा: पुलिस ने पांच शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, चोरी की घटना को देने वाले थे अंजाम - noida news
नोएडा पुलिस ने फ्लाईओवर से पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार सभी आरोपी शातिर किस्म के बदमाश है. इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है. इनके आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.
पुलिस ने इनके पास से तमंचा और चाकू के साथ कैंटर, कार और 86 हजार रुपये नगद भी बरामद की है. सभी आरोपी लूट की योजना बना रहे थे उसी दौरान पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. पांचों आरोपी काफी शातिर किस्म के लूटेरे बताए जा रहे हैं.
लूट करने से पहले ही पुलिस ने पकड़ा
लूट की योजना बनाते हुए पांच लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लुटेरों में दिल्ली के सोनिया विहार निवासी मोहम्मद अली, आनंद तिवारी, रिजवान अली, मोहम्मद महबूब और मोहम्मद आजाद है. पांचों आरोपी किसी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन्हें गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए पांचों आरोपियों के संबंध में पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी शातिर किस्म के बदमाश है. इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है. इनके आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.