नोएडा:नोएडा में थाना फेस 2 क्षेत्र स्थित गंदे नाले के पास 2 दिन पूर्व 38 लाख रुपये की लूट की गई थी. मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी हुई रकम को बरामद कर लिया है. जानकारी के अनुसार उसी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी ने 38 लाख रुपये की लूट अपने ही रिश्तेदारों के साथ मिलकर की थी.
नोएडा में 8 जनवरी को थाना फेस-2 क्षेत्र के गंदे नाले के पास से साहिबाबाद स्थित एक पेट्रोलियम कंपनी के कर्मचारी हेम प्रकाश से अज्ञात बदमाशों ने 38 लाख रुपये लूट लिए थे. घटना की रिपोर्ट कंपनी के अकाउंटेंट महेश ने थाने में दर्ज कराई. नोएडा पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट की रकम बरामद हुई है.