नोएडा: हरदोई में पाया गया कोरोना पॉजिटिव युवक जनपद के दादरी की चार मस्जिदों में ठहरा था. इसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मस्जिद में मौजूद कई लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया है.
मस्जिदों से एक दर्जन लोगों को भेजा हॉस्पिटल
ग्रेटर नोएडा की नई आबादी की मस्जिद से जमात में शामिल होकर हरदोई गए युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीम पुलिस फोर्स के साथ नई आबादी स्थित एक मीनार मस्जिद पर पहुंची.
जहां से मस्जिद में मौजूद सभी लोगों को नोएडा के हॉस्पिटल ले जाया जाएगा. इस दौरान करीब एक दर्जन लोगों को मस्जिदों से हॉस्पिटल ले जाया गया है. जहां सभी की जांच होने के बाद सभी को क्वॉरेंटाइन वार्ड में रखा जाएगा.
आइसोलेशन वार्ड में भेजा
दरअसल हरदोई के जिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती पिहानी गांव का 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जो बीते 28 मार्च को दादरी के नई आबादी स्थित मस्जिद से सवा माह की जमात के बाद घर वापस लौटा था. जहां उसकी तबियत खराब होने पर 31 मार्च को पड़ौसियों ने उसके जमात से वापस लौटने की जानकारी प्रशासन को दी थी. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में कोरांटीन किया गया था.