नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटेग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अल्फा कमर्शियल बेल्ट में हैंगआउट/ मनोरंजन स्थल और फूड कोर्ट विकसित करने के लिए प्लान पर काम शुरू कर दिया है. अक्सर देखा जाता है कि शहर के लोग वीकेंड पर दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम का रुख कर सेलिब्रेशन करते हैं. इसे देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने योजना तैयार की है और उस पर काम शुरू कर दिया गया है.
औद्योगिक इकाइयों बहुराष्ट्रीय कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी बड़े आर्टिस्ट और देश-विदेश से आए विद्यार्थी वीकेंड पर ग्रेटर नोएडा छोड़कर दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम का रुख करते हैं.
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का प्लान तैयार. शहर में इस कमी को पूरा करने की योजना प्राधिकरण ने बनाई है. जिससे ग्रेटर नोएडा वासियों को मनोरंजन, कला संस्कृति, विभिन्न प्रकार के व्यंजनों, म्यूजिकल परफॉर्मेंस, बैंड और विभिन्न प्रदेशों की कलात्मक झांकियां, लाइव परफॉर्मेंस, लाइट और साउंड शो, लेजर शो, अत्याधुनिक लाइटिंग की कला प्रदर्शित योजना पर काम किया जा रहा है.
लाइव परफॉर्मेंस-लेजर शो का लुत्फ
पहले चरण में कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए स्टेज विकसित करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा ओपन स्पेस में नियमानुसार सूट कोड आदि के स्थान चिन्हित करने को कहा गया है. वहां पर दर्शकों के बैठने के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे बच्चे, व्यस्को, वृद्ध, महिलाओं और दिव्यांगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
ओपन ग्रीन एरिया को परफॉर्मेंस एरिया के अनुरूप विकसित करने के भी निर्देश दिए गए हैं. विकसित एरिया तक लोग आराम से पहुंच जाएं इसके लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की भी व्यवस्था की जाएगी.