उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: HP पेट्रोल पंप सीज, घटतौली का चल रहा था खेल

उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में एचपी पेट्रोल पंप के कर्मचारी कस्टमर को ज्यादा पैसों वाली रसीद देकर ठगते थे. बार-बार शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई की तो सच सामने आया, जिसके बाद पेट्रोल पंप सीज कर दिया गया.

By

Published : Aug 16, 2019, 3:30 AM IST

नोएडा में एचपी पेट्रोल पंप सीज.

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में सिटी मजिस्ट्रेट ने बड़ी कार्रवाई की है. सिटी मजिस्ट्रेट ने सेक्टर 51 में बने एचपी पेट्रोल पंप को सीज कर दिया. घटतौली और फर्जी बिलिंग की लगातार शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई.

नोएडा में एचपी पेट्रोल पंप सीज.

भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे अधिकारी

मौके से पेट्रोल पंप कर्मी और मैनेजर को हिरासत में ले लिया गया है. इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्रा, DSO राज नारायण यादव और ARO सुशील कुमार तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे.

कस्टमर को ठगते थे

सिटी मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के जिलाधकारी को लगातार पेट्रोल पंप की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद मामले की जांच करने के बाद पेट्रोल पंप सीज कर दिया गया. जांच में पता चला कि कस्टमर को ज्यादा पैसे की पर्ची देकर ठगा जाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details