उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: सेक्टर 23 में बंदरों-आवारा कुत्तों का आतंक, डर के साए में जीने को मजबूर लोग - monkeys and stray dogs in noida

नोएडा के सेक्टर 23 में आवारा कुत्तों और बंदरों के आतंक से इलाके के लोग परेशान हैं. उनका आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन उनकी मदद नहीं कर रहा है.

कुत्तों और बंदरों के आतंक से इलाके में दहशत.

By

Published : Oct 21, 2019, 11:42 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 23 में आवारा कुत्तों और बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं. यहां कई बच्चों और महिलाओं को यह जानवर निशाना बना चुके हैं. बंदर और आवारा कुत्तों के दहशत से लोगों का घरों से निकलना बेहाल हो गया है. बंदरों ने कई बच्चों को अपना निशाना भी बनाया, लेकिन गनीमत रही कि बच्चों को कोई गंभीर चोट नहीं आई. समस्या इस कदर है कि स्कूल की छुट्टी के वक्त बंदर बच्चों और पैरेंट्स पर भी अटैक कर रहे हैं.

कुत्तों और बंदरों के आतंक से इलाके में दहशत.

रविवार को दो बच्चों पर बंदरों का हमला
RWA सेक्टर 23 अध्यक्ष एम.एल शर्मा ने बताया कि आवारा कुत्तों का सेक्टर में आतंक है किसी को भी दौड़ाकर काट लेते हैं. पिछले एक महीने से बंदरों ने जीना बेहाल कर रखा है. उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई, लेकिन अभी तक समस्या का निस्तारण नहीं हुआ है. रविवार के दिन दो बच्चों को बंदरों ने काट लिया.

इलाके में दहशत का माहौल
हालात यह है कि स्कूल की छुट्टी के वक्त बच्चों और महिलाओं के कपड़े तक बंदर फाड़ देते हैं. अधिकारियों ने हाथ खड़े कर दिए हैं और कहते हैं कि इस समस्या का कोई समाधान नहीं है. लोगों का कहना है कि अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है और यहां सुबह-शाम बच्चे और बुजुर्ग महिलाएं घर से टहलने निकलते हैं, लेकिन बंदर और कुत्तों के आतंक के चलते सभी लोग घर में कैद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details