उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: लॉकडाउन की अफवाह के बाद फिर से पलायन शुरू, 4 प्राइवेट बसें सील

बढ़ते संक्रमण और दोबारा लॉकडाउन की अफवाह के बीच घर जाने को लोग मजबूर हैं. ऐसे में दूसरे प्रदेशों में रहने वाले लोग अपने घरों को लौटने के लिए मजबूर हो रहे हैं. ऐसे ही लोग प्राइवेट बसों से मनमाना किराया देकर अपने घरों को जा रहे थे. लेकिन नोएडा पुलिस ने बसों को जरूरी परमिट न होने की वजह से सीज कर दिया.

लॉकडाउन की अफवाह के बाद फिर से पलायन शुरू
लॉकडाउन की अफवाह के बाद फिर से पलायन शुरू

By

Published : Jun 14, 2020, 2:55 PM IST

नोएडा: लॉकडाउन की अफवाहों के चलते लोगों ने दोबारा से पलायन शुरू कर दिया है. दिल्ली से सैकड़ों लोग प्राइवेट बस के जरिए अपने गृह जिलों को जा रहे थे. नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान सभी बसों को रोक दिया. थाना सेक्टर 39 पुलिस ने चार बसों को सीज कर दिया. सभी यात्रियों को किराया लेकर रोडवेज बसों से उनके गृह जिलों के लिए रवाना कर दिया गया है.

थाना सेक्टर 39 पुलिस ने चार प्राइवेट बसों को सीज कर सभी यात्रियों को छलेरा गांव के बारातघर में रोक लिया, उसके बाद रोडवेज की बसों के जरिए यात्रियों को घर भेजने की कयावद शुरू की गई. 15 जून से फिर लॉकडाउन की अफवाह के चलते लोग अपने घरों को लौट रहे हैं. रोके गए लोगों में ज्यादातर दिल्ली से आए हैं.

लॉकडाउन की अफवाह के बाद फिर से पलायन शुरू

रोडवेज से किया रवाना

बढ़ते संक्रमण और दोबारा लॉकडाउन की अफवाह के बीच घर जाने को लोग मजबूर हैं. अगर कोई काम कर रहा है तो उसे सैलरी नहीं मिल रही है, किसी के पास काम ही नहीं है, ऐसे में दूसरे प्रदेशों में रहने वाले लोग अपने घरों को लौटने के लिए मजबूर हो रहे हैं.

ऐसे लोगों का एक जत्था शनिवार को प्राइवेट बसों में मनमाना किराया देकर अपने घर की ओर जा रहा था, लेकिन ऐसे में नोएडा पुलिस ने इन सभी प्राइवेट बसों को सीज कर दिया, क्योंकि इनके पास जरूरी परमिट नहीं था. इसके बाद देर रात तक रोडवेज की बसों का इंतजाम किया गया और लोगों को उनके घरों को रवाना किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details