नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 93b स्थित ओमेक्स सोसाइटी में आज 48 घंटे पूरे होने के बाद नोएडा प्राधिकरण बुलडोजर के साथ वहां पहुंचा. जहां सोसाइटी के लोगों द्वारा गेट बंद करके प्राधिकरण की टीम को अंदर आने से मना कर दिया गया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ प्राधिकरण के अधिकारियों और सोसाइटी के रेजिडेंट के बीच वार्ता चल रही है पर किसी भी शर्त पर सोसाइटी के लोग प्राधिकरण के बुलडोजर को अंदर आने की अनुमति नहीं दे रहे हैं.
सोसायटी के लोगों का कहना है कि जिस किसी भी जगह पर प्राधिकरण को अतिक्रमण किया जाना लग रहा है, उन स्थानों को चिन्हित कर लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए बोला जाए ताकि लोग स्वयं अतिक्रमण को सुरक्षित तरीके से हटा सकें. इसके साथ ही सोसायटी के लोगों द्वारा यह भी कहा गया है कि सोसाइटी के अंदर परमिशन लेकर ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले लोगों द्वारा जो भी अतिरिक्त कार्य कराए गए हैं वह सुरक्षा की दृष्टि से कराए गए हैं. किसी के भी द्वारा कोई अतिक्रमण नहीं किया गया है.