नोएडा: ग्रेटर नोएडा की दादरी सब्जी मंडी में लोगों ने लॉकडाउन के नियमों की खूब धज्जियां उड़ाईं. यहां किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा. बता दें कि लगातार अपील के बाद भी सब्जी मंडी और बाजारों में लोगों की जबरदस्त भीड़ दिख रही है.
ग्रे. नोएडा: दादरी सब्जी मंडी में जमकर उड़ीं लॉकडाउन की धज्जियां - नोएडा खबर
ग्रेटर नोएडा में लगातार अपील के बाद भी सब्जी मंडी और बाजारों में लोगों की जबरदस्त भीड़ दिख रही है. ऐसा ही एक मामला दादरी सब्जी मंडी में देखने को मिला जहां लोगों ने जमकर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाईं.
दादरी सब्जी मंडी में जमकर उड़ीं लॉकडाउन की धज्जियां
सोशल डिस्टेंस को भूल लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. यहां सुबह 6 बजे से ही लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. इस दौरान जब ज्यादा भीड़ लगनी शुरू हो गई तो पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लोगों को वहां से निकाला गया. पुलिस और प्रशासन की बार-बार की जा रही अपीलों का भी लोगों पर कोई असर नहीं हो रहा है.