नोएडा: देश में लॉकडाउन लागू है, ताकि लोग कम से कम कोरोना संक्रमण की चपेट में आएं. साथ ही पुलिस लगातार लॉकडाउन में घरों से न निकलने की अपील कर रही है. इसको लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक पहल की है.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक वाट्सएप (8377837740) नंबर जारी किया है, जिस पर लोग ऑर्डर देकर अपने घरों में फल, सब्जी, राशन, डेयरी प्रोडक्ट्स और पानी मंगवा सकते हैं. इस योजना को सफल बनाने के लिए अथॉरिटी ने एक कंपनी के साथ करार किया है. लोगों को जागरूक करने के लिए क्षेत्र में अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है. सामान के लिए कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है.