उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: वाट्सएप पर ऑर्डर करें सामान, प्राधिकरण ने जारी किया नंबर - जरूरी सामान

लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए प्रशासन लगातार लोगों से घर में रहने की अपील कर रहा है. ऐसे में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक पहल की है. इसके तहत लोग वाट्सएप पर जरूरी सामान ऑडर्र कर मंगवा सकते हैं.

प्राधिकरण ने जारी किया नंबर
व्हाट्सएप पर करें खाना ऑर्डर.

By

Published : Mar 26, 2020, 4:03 PM IST

नोएडा: देश में लॉकडाउन लागू है, ताकि लोग कम से कम कोरोना संक्रमण की चपेट में आएं. साथ ही पुलिस लगातार लॉकडाउन में घरों से न निकलने की अपील कर रही है. इसको लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक पहल की है.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक वाट्सएप (8377837740) नंबर जारी किया है, जिस पर लोग ऑर्डर देकर अपने घरों में फल, सब्जी, राशन, डेयरी प्रोडक्ट्स और पानी मंगवा सकते हैं. इस योजना को सफल बनाने के लिए अथॉरिटी ने एक कंपनी के साथ करार किया है. लोगों को जागरूक करने के लिए क्षेत्र में अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है. सामान के लिए कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है.

वाट्सएप पर ऑर्डर करें सामान.

ऑनलाइन करें पेमेंट

अथॉरिटी के अधिकारियों ने बेवजह घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है. जरूरत के सामान के लिए किसी दुकान या शॉपिंग सेंटर के बाहर लाइन लगाने की जरूरत नहीं है. सामान की लिस्ट वाट्सएप करने के बाद तय समय में घर पर डिलीवरी हो जाएगी और इसका पेमेंट ऑनलाइन किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details