नोएडा: दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस से लाखों लोग प्रभावित हैं. सरकारें इस वायरस से बचने के लिए एहतियात बरत रहीं हैं. प्रशासन को हिदायत दी गई हैं कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें.
ग्रेटर नोएडा में प्रशासनिक कार्यालयों में भी यह जागरूकता देखने को मिली. दादरी तहसील में जितने भी लोग आ रहे हैं उनके लिए एक टीम बनाई गई है, जो अंदर आने-वाले लोगों की जांच कर रही है. सभी के हाथों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. उस के बाद ही लोग अंदर प्रवेश कर रहे हैं.