उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: 7 लाख वाहनों में से सिर्फ 60 हजार में लगी है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट - सिक्योरिटी नम्बर प्लेट

केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में नोएडा में 7 लाख रजिस्टर्ड वाहनों में से सिर्फ 60 हज़ार वाहनों पर ही सिर्फ हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगे हुए हैं.

ETV Bharat
सिर्फ 60 हजार में लगी है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

By

Published : Jan 22, 2020, 11:42 PM IST

नोएडा: 1 अप्रैल 2019 से केंद्र सरकार ने सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में दिल्ली से सटे नोएडा में तकरीबन 7 लाख वाहन रजिस्टर्ड है. लेकिन जानकर ताज्जुब होगा कि महज 60 हजार वाहनों पर ही सिर्फ हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगी हुई है.

सिर्फ 60 हजार में लगी है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

7 लाख में से 60 हजार में लगी हाई सिक्योरिटी प्लेट
गौतमबुद्ध नगर एआरटीओ (प्रशासन) ए.के पांडे ने बताया कि 1 अप्रैल से पंजीकृत सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट तकरीबन लग रहे हैं. 1 अप्रैल से तकरीबन 65 हजार वाहन पंजिकृत हुए हैं, जिनमें से लगभग 60 हजार वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगी हुई है, बाकी की भी जल्द लग जाएगी. क्योंकि हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगने में पांच से छह दिन का वक़्त लगता है. 7 लाख से ज्यादा वाहन गौतमबुद्ध नगर में पंजीकृत हैं.

इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर जिला प्रशासन का अनोखा कारनामा, बच्चों को बना डाला 100 साल से अधिक का बूढ़ा

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाने पर कार्रवाई
पुराने पंजीकृत वाहनों पर भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर एक बैठक की गई है, जिसमें निर्माता कंपनी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाएगी. वाहन स्वामी अपने नजदीक के डीलर से संपर्क कर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाएंगे. हालांकि कार्रवाई के नाम पर उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल के बाद से पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई जा रही है. जो भी वाहन स्वामी नंबर प्लेट नहीं लगाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.गौतमबुद्ध नगर जिले में 7 लाख से ज्यादा वाहन पंजीकृत हैं. 1 अप्रैल के बाद से पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने का काम किया जा रहा है. लेकिन सवाल ये कि पूर्व में पंजीकृत वाहनों पर कब लगेगी हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट?

ABOUT THE AUTHOR

...view details