नोएडा: कमिश्नरी प्रणाली लागू होते ही डिजिटल पुलिस पर जोर देना शुरू हो गया है .ग्रेटर नोएडा में नई कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के बाद अब पुलिस आम जनता से रूबरू होने के लिए डिजिटल वॉलंटियर ग्रुप की मदद ले रही है.
सभी थानों मेंवॉलंटियर्स ग्रुप
ये वॉलंटियर ग्रुप जनपद गौतमबुद्ध नगर के सभी थानों में बनाए गए हैं. इनमें ऐसे लोग जोड़े गए हैं जो समाज के हितों में बेहतर कार्य करने के लिए जाने जाते हैं. वॉलंटियर ग्रुप में डॉक्टर, वकील, गांव के प्रधान, सरपंच आदि लोगों को जोड़ा गया है.
यूपी कॉप एप से घर बैठे होगी FIR. यूपी कॉप ऐप से घर बैठे ही एफआईआर
अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ग्रुप से जुड़ेगी. साथ ही पुलिस चाहती है अब लोगों को सहूलियत मिले और थाने के चक्कर न लगाने पड़े बल्कि यूपी कॉप ऐप से घर बैठे ही एफआईआर करें और उसकी जानकारी लें.
वॉलिंटियर्स ग्रुप से समस्याओं का सामाधान
जनपद गौतमबुद्ध नगर में नई कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के बाद पुलिस सीधे जनता से रूबरू होगी. 1 साल पहले बने उत्तर प्रदेश में डिजिटल वॉलंटियर्स की मदद से अब पुलिस हर थानों में शहर के आरडब्ल्यूए, वकील, डॉक्टर, गांव के प्रधान आदि लोगों को जोड़कर उनकी समस्याएं सुनेंगे.
'आपका अपना थाना अब अपने फोन में है'
आज अधिकारियों ने बीटा टू थाने में शहर के लोगों के साथ ऑल इंटरग्रुप के संबंध में एक बैठक की और उसमें मौजूद लोगों को डिजिटल वॉलंटियर्स ग्रुप के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस की यूपी कॉप ऐप के बारे में भी जागरूक किया गया. लोगों से कहा कि आपका अपना थाना अब अपने फोन में है, तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. किसी थाने में जाने की जरूरत नहीं है. आप अपनी शिकायत अपने फोन से कर सकते हैं और उसी से उसकी अपडेट देख सकते हैं.
'वॉलंटियर पुलिस की आंख-कान बनेंगे'
कम्युनिटी पुलिसिंग और डिजिटल पुलिसिंग के बाद वॉलंटियर पुलिस की आंख-कान बनेंगे. हर जानकारी वो पुलिस को पहुंचाएंगे. किसी भी कॉलेज के बहार खड़े मनचले, कोई भी संदिध या कोई भी विवाद सभी पर ये लोग नज़र रखेंगे.
इसे भी पढ़ें:-दूधिया को छुड़ाने के लिए थाने पहुंचे योगी सरकार के मंत्री