गौतमबुद्ध नगर:श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर इस बार मंदिरों में होने वाली रात के कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं और भक्त गणों को प्रवेश नहीं मिलेगा. कोरोना की वजह से मंदिर समितियों ने अपील की है कि लोग रात में अपने घरों पर ही भगवान का पूजन करें और दिन में ही सामान्य दर्शन के लिए मंदिरों में पहुंचे. इस्कॉन मंदिर में लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
गौतमबुद्ध नगर: जन्माष्टमी पर होंगे भगवान श्रीकृष्ण के ऑनलाइन दर्शन
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर इस बार मंदिरों में होने वाली रात के कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं और भक्तगणों को प्रवेश नहीं मिलेगा. साथ ही इस्कॉन मंदिर के प्रवक्ता बृजजन रंजन ने बताया कि मंदिर में होने वाले कार्यक्रम को फेसबुक, यूट्यूब, सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जाएगा. भक्तों को भगवान के दर्शन ऑनलाइन कराए जाएंगे.
घर पर रहकर मनाएं जन्माष्टमी
इस्कॉन मंदिर के प्रवक्ता बृजजन रंजन ने बताया कि मंदिर में होने वाले कार्यक्रम को फेसबुक, यूट्यूब, सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जाएगा. भक्तों को भगवान के दर्शन ऑनलाइन कराए जाएंगे, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल तकरीबन 3-4 लाख श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं, लेकिन इस बार मंदिर प्रबंधन और पुजारी पूजा करेंगे.
कोविड-19 के चलते इस बार किसी भी दर्शनार्थी को एंट्री नहीं दी जाएगी. मंदिर प्रबंधन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों पर रहकर ही पूजा-अर्चना करें. इस्कॉन टेंपल से जुड़ने के लिए ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ें. गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, यूपी महिला आयोग अध्यक्ष बिमला बाथम सहित विशेष अतिथि ऑनलाइन जुड़कर त्योहार मनाएंगे.