नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-3 में प्लेसमेंट एजेंसी के नाम पर बेरोजगार युवाओं को विदेशों में अच्छी नौकरी का सपना दिखाकर एक आरोपी ठगी करता था. मामले में सेक्टर 20 की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस इस मामले में एक युवती समेत दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जबकि दो मास्टरमाइंड समेत कई आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.
कबूतरबाजी के आरोप में एक गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी राजू यादव को सेक्टर 16 मेट्रो से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से एक पासपोर्ट भी बरामद किया है. आरोप है कि वह अपने साथियों अशोक, मनोज, राजू, अरुण, पूजा और रोहन आदि सेक्टर 3 में फिरोज इंटरप्राइजेज नाम से एक कंपनी चला रहा था. आरोपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार, बंगाल और उत्तर प्रदेश के लगभग डेढ़ सौ से अधिक बेरोजगार युवकों को ओमान, मलेशिया, दुबई और मालदीव आदि देशों में नौकरी दिलाने का नाम पर झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की है.