उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: ATM काट रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल और 3 फरार - noida atm loot news

जिले के थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में पीसीआर 22 को सेक्टर-126 में एटीएम के चोरी की कोशिश की सूचना मिली. सूचना पर पीसीआर मौके पर पहुंची, लेकिन पीसीआर को देखते ही बदमाश कार से भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस से मुठभेड़ में एक शख्स घायल हो गया, जबकि तीन लोग फरार हो गए.

नोएडा में ATM काट रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ में एक घायल
नोएडा में ATM काट रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ में एक घायल

By

Published : Sep 13, 2020, 10:54 PM IST

नोएडा: जिले के सेक्टर-126 रायपुर के पास 4 बदमाश एचडीएफसी बैंक के एटीएम को काटने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस पीसीआर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. इसके बाद थाना एक्सप्रेस-वे और थाना सेक्टर-49 नोएडा की संयुक्त टीम व बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई. इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया.

नोएडा में ATM काट रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ .

पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान 3 बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर देसी, एक खोखा, दो जिंदा कारतूस, एक गैस कटर,जैक, स्प्रे तथा 1 सेंटरो कार बरामद की गई.

पीसीआर को मिली सूचना
थाना एक्सप्रेस-वे के क्षेत्र में पीसीआर 22 गश्त लगा रही थी. पीसीआर को सेक्टर-126 में एटीएम के चोरी की कोशिश की सूचना मिली. सूचना पर पीसीआर मौके पर पहुंची, लेकिन पीसीआर को देखते ही बदमाश कार से भागने की कोशिश करने लगे. पीसीआर ने कार में टक्कर मारकर बदमाशों को रोकने की कोशिश की, जिस पर चारों बदमाश कार से उतरकर भागने लगे.

इसी दौरान थाना सेक्टर-49 थाना प्रभारी जोकि एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में वांछितों की तलाश में घूम रहे थे. उनका आमना-सामना चार बदमाशों से हुआ, जिसमें पुलिस बल की आवश्यकता को देखते हुए थाना एक्सप्रेस-वे के प्रभारी मौके पर पहुंचे. पुलिस की दोनों टीमों ने मिलकर बदमाशों का पीछा किया. इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. वहीं इसी बीच पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश ताहिर गोली लगने से घयाल हो गया, जबकि बाकी तीन बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे.

पुलिस तलाश में जुटी
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. वहीं उसके फरार साथियों की तलाश की जा रही है, जल्द उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.

बदमाश लगातार नोएडा में एटीएम को निशाना बना रहे है. अभी कुछ दिन पहले थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक का एटीएम काटकर उठा ले गए थे, जिसे पुलिस ने कई दिनों बाद बरामद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details