उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: पुलिस-बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - मुठभेड़ एक बदमाश को लगी गोली

ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र स्थित डी पार्क के समीप पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.

इनामी बदमाश गिरफ्तार..
इनामी बदमाश गिरफ्तार..

By

Published : Aug 19, 2020, 12:16 PM IST

ग्रेटर नोएडा: थाना इकोटेक-3 की पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार देर रात को मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लग गई. बदमाश की पहचान अरबाज निवासी सूरजपुर के रूप में हुई है. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, 315 बोर का एक जिंदा कारतूस और बिना नंबर की गाड़ी और नकद बरामद की है.

2 साथी पहले हुए गिरफ्तार
घायल अवस्था में बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश ने अपने साथी संग मिलकर बीती 1 अगस्त को एक कार चालक को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. बदमाश के 2 साथी पहले ही पकड़े जा चुके हैं.

इनामी बदमाश गिरफ्तार.

पुलिस और बदमाश के बीच फायरिंग
डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चंद्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस लाइन के पास नाकाबंदी की गई, जिसमें पुलिस को सूचना मिली थी कि अरबाज अपने एक साथी के साथ किसी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए आ रहा है.

पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी की. चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक से आ रहे अरबाज को रोकने की कोशिश की. अरबाज ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस-बदमाश की मुठभेड़ में अरबाज के पैर में गोली लगी. वहीं अरबाज का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details