उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: पुलिस एनकाउंटर में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - greater noida latest news in hindi

दिल्ली एनसीआर में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा का है, जहां पुलिस ने एक शख्स को डीजल की चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

इनामी बदमाश गिरफ्तार.
इनामी बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Mar 20, 2020, 2:41 PM IST

नोएडा: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर पुलिस और डीजल की चोरी करने वाले बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान 25 हज़ार के इनामी बदमाश सहित दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. जबकि तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. घायल बदमाश से तमंचा, केंटर और डीजल चोरी करने के उपकरण बरामद किए गए हैं. जिसके बाद घायल बदमाशों को पुलिस ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया.

इनामी बदमाश गिरफ्तार.

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल
दरअसल थाना जारचा के सैथली पुलिया के पास बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. पुलिस को काफी दिनों से पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से डीजल चोरी की घटनाओं की सूचना मिल रही थी. मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस सैथली की पुलिया के पास केंटर सवार चोरों को रुकने का इशारा लेकिन उन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.

इस दौरन मुठभेड़ में दो बदमाशों को पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गए. जिनकी पहचान नन्हे और वसीम के रूप में हुई है. नन्हे थाना धौलाना का हिस्ट्रीशीटर है और अंतरराज्यीय बदमाश है. साथ ही 25 हजार का इनामी बदमाश भी है. इस पर हरियाणा, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर के ढेर सारे मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही वसीम भी तेल चोरी में जेल जा चुका है.

तीन बदमाश फरार
इस दौरान तीन आरोपी मौके से फरार हो गए. जारचा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details