नोएडा: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर पुलिस और डीजल की चोरी करने वाले बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान 25 हज़ार के इनामी बदमाश सहित दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. जबकि तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. घायल बदमाश से तमंचा, केंटर और डीजल चोरी करने के उपकरण बरामद किए गए हैं. जिसके बाद घायल बदमाशों को पुलिस ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया.
पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल
दरअसल थाना जारचा के सैथली पुलिया के पास बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. पुलिस को काफी दिनों से पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से डीजल चोरी की घटनाओं की सूचना मिल रही थी. मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस सैथली की पुलिया के पास केंटर सवार चोरों को रुकने का इशारा लेकिन उन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.