नोएडा:कानपुर जनपद के साथ ही प्रयागराज, सहारनपुर सहित अन्य जगहों पर जुमे की नमाज के दिन हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए नोएडा पुलिस अलर्ट पर है. गुरुवार को नोएडा पुलिस ने जुमे की नमाज से पहले संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर गश्त किया. गश्त के दौरान भारी संख्या में पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स साथ थी. वहीं, जगह-जगह पर ड्रोन कैमरे की मदद से भी हवाई निरीक्षण किया गया. अधिकारियों ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों पर विशेष नजर रखी. पुलिस गश्त के पीछे मुख्य उद्देश्य शांति और सौहार्द बनाए रखना और सकुशल जुमे की नमाज को संपन्न कराना है.
नोएडा के पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर पिछले दिनों गैर प्रांतों और गैर जनपदों में हुई संप्रदायिक हिंसा को देखते हुए नोएडा में सभी मस्जिदों पर विशेष निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, शुक्रवार को जुमे की नमाज अता की जाएगी, जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स जगह-जगह लगाई गई है. इसके साथ ही डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और एसीपी के नेतृत्व में संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर गश्त किया.
इसके साथ ही महत्वपूर्ण स्थानों पर ड्रोन कैमरे के माध्यम से हवाई निरीक्षण भी किए गए, ताकि लोगों के घरों पर भी विशेष निगरानी की जा सके. नोएडा में विशेषकर सेक्टर 8 स्थित जामा मस्जिद, सेक्टर नौ स्थित चटाई वाली मस्जिद, सेक्टर 16 की मस्जिद के साथ ही ग्रेटर नोएडा और सेंट्रल जोन में भी मस्जिदों में अधिकारियों द्वारा जाकर इमाम और अन्य धार्मिक गुरुओं से संपर्क करने का काम किया जा रहा है.