उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जुमे की नमाज को लेकर अधिकारियों ने कई इलाकों में किया गश्त - नोएडा में जुमे की नमाज

कानपुर, प्रयागराज, सहारनपुर सहित अन्य जगहों पर जुमे की नमाज के दिन हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए, नोएडा पुलिस अलर्ट है. जुमे की नमाज को लेकर गुरुवार को नोएडा पुलिस ने तमाम इलाकों में गश्त किया और शांति व्यवस्था का जाएजा लिया.

etv bharat
अधिकारियों ने तमाम इलाकों किया गश्त

By

Published : Jun 17, 2022, 9:53 PM IST

नोएडा:कानपुर जनपद के साथ ही प्रयागराज, सहारनपुर सहित अन्य जगहों पर जुमे की नमाज के दिन हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए नोएडा पुलिस अलर्ट पर है. गुरुवार को नोएडा पुलिस ने जुमे की नमाज से पहले संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर गश्त किया. गश्त के दौरान भारी संख्या में पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स साथ थी. वहीं, जगह-जगह पर ड्रोन कैमरे की मदद से भी हवाई निरीक्षण किया गया. अधिकारियों ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों पर विशेष नजर रखी. पुलिस गश्त के पीछे मुख्य उद्देश्य शांति और सौहार्द बनाए रखना और सकुशल जुमे की नमाज को संपन्न कराना है.

नोएडा के पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर पिछले दिनों गैर प्रांतों और गैर जनपदों में हुई संप्रदायिक हिंसा को देखते हुए नोएडा में सभी मस्जिदों पर विशेष निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, शुक्रवार को जुमे की नमाज अता की जाएगी, जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स जगह-जगह लगाई गई है. इसके साथ ही डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और एसीपी के नेतृत्व में संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर गश्त किया.

इसके साथ ही महत्वपूर्ण स्थानों पर ड्रोन कैमरे के माध्यम से हवाई निरीक्षण भी किए गए, ताकि लोगों के घरों पर भी विशेष निगरानी की जा सके. नोएडा में विशेषकर सेक्टर 8 स्थित जामा मस्जिद, सेक्टर नौ स्थित चटाई वाली मस्जिद, सेक्टर 16 की मस्जिद के साथ ही ग्रेटर नोएडा और सेंट्रल जोन में भी मस्जिदों में अधिकारियों द्वारा जाकर इमाम और अन्य धार्मिक गुरुओं से संपर्क करने का काम किया जा रहा है.

अधिकारियों ने तमाम इलाकों किया गश्त

इसे भी पढ़ेंःयूपी बोर्ड का रिजल्ट कल, यहां देखिए कहां और कैसे देख पाएंगे नतीजे

जुमे की नमाज अता करने से पूर्व क्षेत्र में किए जा रहे एरिया डोमिनेशन के संबंध में डीसीपी नोएडा राजेश एस ने बताया कि धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था भाईचारे और कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के संबंध में चर्चा की. वहीं, किसी भी असामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक और सामाजिक सौहार्द न बीगड़ा जा सके इसे लेकर एरिया डोमिनेशन ड्रोन कैमरे के माध्यम से किया जा रहा है. साथ ही पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स भी साथ रखी गई है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details