नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने शाहबेरी के एक बिल्डर पर एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) लगाया है. दरअसल पिछले साल जुलाई में जिस बिल्डिंग के गिरने से 9 लोगों की मौत हुई थी, उसके बिल्डर शहाबुद्दीन पर एनएसए की कार्रवाई की गई. सूबे में इस तरह की ये पहली कार्रवाई है. जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह पहली कार्रवाई है और आगे भी इसी तरीके की कार्रवाई की जाएगी. आरोपी बिल्डर शहाबुद्दीन मेरठ का रहने वाला है.
9 लोगों की गई थी जान
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि बिल्डिंग बिना किसी प्लान सेक्शन के बनाई जा रही थी. ऐसे में आपराधिक षड्यंत्र के तहत बिल्डिंग बनाकर सीधे-साधे बायर्स को बेची गई. हाईकोर्ट के स्टे ऑर्डर के बावजूद बिल्डिंग का निर्माण किया गया, जिसके चलते पिछले वर्ष जुलाई में 9 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.