उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

GIMS में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच रिपोर्ट 8 घंटे में संभव - GIMS Director Dr Rakesh Gupta

ज्ञात रहे कि गौतमबुद्ध नगर जिले में सिर्फ कोविड-19 मरीजों के सेम्पल ही लिए जाते थे. वहीं जांच व परीक्षण के लिए जिले से बाहर अन्य लैबों में भेजा जाता था. लेकिन अब GIMS ने संस्थान में ही कोविड-19 की जांच हेतु परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने का निश्चय किया है.

greater noida latest news
GIMS मे होगी कोरोना संक्रमण की जांच.

By

Published : Apr 14, 2020, 7:34 PM IST

ग्रेटर नोएडाः नोएडा में पहला मामला दर्ज होने के बाद से ही GIMS कोविड-19 संक्रमित मरीजों की देखभाल कर रहा है. अभी तक गौतमबुद्ध नगर जिले में सिर्फ कोविड-19 मरीजों के सैम्पल ही लिए जाते थे. वहीं जांच व परीक्षण के लिए जिले से बाहर अन्य लैबों में भेजा जाता था.

GIMS मे होगी कोरोना संक्रमण की जांच.

अब GIMS ने संस्थान में ही कोविड-19 की जांच हेतु परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने का निश्चय किया है. वहीं सरकार और जिला प्रशासन के सहयोग से स्थापित कोविड-19 जांच एवं परीक्षण प्रयोगशाला ने अब कोविड-19 की जांच शुरू कर दी.

संस्थान के निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि अब कोविड-19 के मरीजों की जांच 24 घंटे में ही हो जाएगी. इससे मरीजों को ज्यादा दिन क्वारंटीन केंद्र में नहीं रहना होगा. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शिखा सेठ ने कहा कि संस्थान और भी कई प्रकारों की जांच करने की दिशा में अग्रसर है.

वहीं कोविड-19 की जांच एवं परीक्षण का दायित्व संस्थान के होनहार व अनुभवी संकाय सदस्य डॉ. हरमेश मनोचा, सह-आचार्य, माइक्रोबायोलाॅजी व डॉ. विवेक गुप्ता, सह-आचार्य, पैथोलाॅजी (माॅलीक्युलर) को सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details