नई दिल्ली/ नोएडा: चुनाव आयोग का नया मेगा मतदाता सत्यापन कार्यक्रम देशभर में एक सितंबर से शुरू हो चुका है. इसमें मतदाता सूची को क्राउड सोर्सिंग के माध्यम से अपडेट किया जा रहा है. चुनाव आयोग का यह प्रोग्राम 15 अक्टूबर तक चलना है, लेकिन नोएडा में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में अब तक 20 फीसदी ही सत्यापन किया गया है. इसको देखते हुए एसडीएम कार्यालय में भी सत्यापन की व्यवस्था की गई है. साथ ही बीएलओ घर-घर जाकर लोगों को मतदाता कार्ड को सत्यापित कराने के लिए जागरूक करेंगे.
अब तक हुआ 20 फीसदी सत्यापन
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर नोएडा में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में अब तक 20 फीसदी ही सत्यापन किया गया है. एसडीएम कार्यालय में भी सत्यापन की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही बीएलओ घर-घर जाकर लोगों को मतदाता कार्ड को सत्यापित कराने के लिए जागरूक करेंगे. हालांकि भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन सत्यापन की भी सुविधा दी गई है.