उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: मुठभेड़ के बाद 3 बदमाश गिरफ्तार, 2 फरार - noida news

दादरी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में से दो के खिलाफ एटा पुलिस ने 15-15 हजार का इनाम घोषित किया था. वहीं पुलिस दो फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

etv bharat
तीन बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Jan 19, 2020, 9:30 PM IST

नोएडा: दादरी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि दो बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे. पकड़े गए बदमाशों में से दो पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

गिरफ्तार बदमाश कैब बुक करने के बाद गाड़ी को सुनसान जगह ले जाकर ड्राइवर को बंधक बना कर फेंक देते थे और कैब लूटकर फरार हो जाते थे. इनके पास से लूटी हुई एक कार, तमंचा, कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. पकड़े गए बदमाशों पर कार लूट के करीब 24 मामले दर्ज हैं.

तीन बदमाश गिरफ्तार.

15 जनवरी को भी की थी लूट
डीएसपी राजेश सिंह ने बताया कि यह तीनों बदमाश बड़े ही शातिर किस्म के लुटेरे हैं. 15 जनवरी की रात को बदमाशों ने दादरी थाना क्षेत्र में ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस इनकी तलाश कर रही थी

पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंग बड़े वारदात को अंजाम देने वाली है. इसी दौरान जारचा अंडरपास के पास पुलिस के रोकने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग के दौरान दो बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

बदमाश हुए गिरफ्तार
विपिन, बृजेश कुमार और दुष्यंत यादव तीनों शातिर किस्म के लुटेरे हैं. बृजेश और दुष्यंत यादव पर एटा पुलिस ने 15-15 हजार का इनाम घोषित किया था. वहीं पुलिस फरार बदमाश इरशाद और शिवांशु की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details