उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: लगातार हो रही बारिश से 3 डिग्री तक लुढ़का तापमान - नोएडा में बारिश से 3 डिग्री तक लुढ़का तापमान

दिल्ली-एनसीआर में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. लगातार हो रही इस बारिश से नोएडा का तापमान 3 डिग्री तक गिर गया और ठंड भी बढ़ गई है.

etv bharat
नोएडा में लगातार हो रही बारिश.

By

Published : Jan 8, 2020, 1:52 PM IST

नोएडा: दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई है, जिससे ठंड भी बढ़ गई. स्काईमेट मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 9 जनवरी तक बारिश के आसार हैं. जिसके चलते पारा 4 डिग्री तक पहुंच जाएगा.

नोएडा में मंगलवार रात से ही बारिश हो रही है, जिसके चलते ठंड और ठिठुरन बढ़ी है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि जो लोग ये सोच रहे हैं कि ठंड खत्म हो गई है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है 9 जनवरी तक बारिश होगी और तापमान न्यूनतम 4 डिग्री तक पहुंच जाएगा इसलिए गर्म कपड़ों को पैक न करें.

नोएडा में लगातार हो रही बारिश.

'प्रदूषण पर लगेगी लगाम'
बारिश के बाद मौसम साफ हो गया है, हालांकि नोएडा- ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के आसपास है. दीपावली के बाद से वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में बनी हुई है, लेकिन बारिश के बाद से एक्यूआई में भी गिरावट दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details