उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: चोरी के मोबाइल सहित पुलिस ने धरे चार शातिर - noida mobile snatching

यूपी के नोएडा सेक्टर-20 पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार शातिर मोबाइल स्नेचरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 4 मोबाइल और दो चाकू बरामद हुए हैं.

Noida news
नोएडा सेक्टर-20 पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया.

By

Published : Aug 13, 2020, 12:09 PM IST

नोएडा: थाना सेक्टर-20 पुलिस ने चार शातिर मोबाइल स्नेचरों को गिफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी किए गए 4 मोबाइल और 2 चाकू बरामद किए गए हैं. सेक्टर-20 पुलिस ने आरोपियों को चेकिंग के दौरान सेक्टर-16 जेजे कॉलोनी नाले के पास से गिरफ्तार किया.

चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर चारों युवकों को पूछताछ के लिए रोका. इनकी तलाशी ली तो उनके पास से चाकू बरामद हुआ. पुलिस ने चारों युवकों से सघनता से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा नोएडा में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल बरामद किए जो चोरी के थे.

आरोपियों की पहचान अर्जुन पुत्र नारायण निवासी दल्लुपुरा थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली, आकाश पुत्र देवेंद्र निवासी शेशी अवाना सेक्टर-5 नोएडा, विक्की यादव पुत्र मोती लाल निवासी दल्लुपुरा थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली और सोनू पुत्र राजेश मेहतो निवासी दल्लुपुरा थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली के रूप में हुई है.

जुटाई जा रही आपराधिक इतिहास की जानकारी
थाना सेक्टर-20 के इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवकों द्वारा कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है. दूसरे थानों से पता कर इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details