नोएडा: थाना सेक्टर-20 पुलिस ने चार शातिर मोबाइल स्नेचरों को गिफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी किए गए 4 मोबाइल और 2 चाकू बरामद किए गए हैं. सेक्टर-20 पुलिस ने आरोपियों को चेकिंग के दौरान सेक्टर-16 जेजे कॉलोनी नाले के पास से गिरफ्तार किया.
चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर चारों युवकों को पूछताछ के लिए रोका. इनकी तलाशी ली तो उनके पास से चाकू बरामद हुआ. पुलिस ने चारों युवकों से सघनता से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा नोएडा में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल बरामद किए जो चोरी के थे.