नई दिल्ली:राजधानीदिल्ली और एनसीआर में एक बार फिर मौसम ने करवट ली और तेज बारिश हुई. नोएडा के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई. लोगों को गर्मी से निजात मिली है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि सोमवार सुबह से ही अगले 4 दिनों तक दिल्ली एनसीआर में लोगों को तेज बारिश का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में तेज बारिश ने तापमान को काफी कम कर दिया है. एक तरफ जहां इस बारिश ने लोगों को गर्मी से निजात दी है. वहीं दूसरी तरफ वाहन चालकों को रोड पर हो रहे जगह-जगह जलभराव का भी सामना करना पड़ रहा है.
तापमान में गिरावट दर्ज
मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है. बारिश के बाद नोएडा की सड़कों पर पानी भरने की समस्या भी देखने को मिल रही है, जिससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. सप्ताह की ये दूसरी बारिश है, जिससे लोगों को काफी राहत मिली है.
जलभराव की समस्या
अचानक मौसम में बदलाव के चलते बारिश हुई. मानसून की बारिश का लुत्फ लोगों ने उठाया. इस दौरान लोग अपनी गाड़ियों की लाइट जलाकर चलने लगे. ऐसे में जहां कुछ घंटे की बारिश से मौसम तो सुहाना हुआ, साथ ही कई जगह वॉटर लॉगिंग भी हुई. जलभराव एक बड़ी समस्या है. हालांकि प्राधिकरण ने प्लान बनाकर जल संकट से लोगों को निजात दिलाने का प्रयास किया है, लेकिन फिर भी समस्या देखने को मिलती रहती है.