नोएडा:विधानसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के फ्लेन्दा जंगल में छापा मारकर एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो हरियाणा से आकर यहां अवैध रूप से शराब बेचता था. इसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब बरामद की है. साथ ही वह उपकरण भी बरामद हुए हैं, जिसके माध्यम से शराब बनाने का काम किया जा रहा था. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है. वहीं वह कब से शराब बना रहा है और कहां-कहां सप्लाई करता है और उसके आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी करने में लगी हुई है.
इसे भी पढ़ेंःसिरिंज के जरिये असली शीशियों में भर देते थे अपमिश्रित शराब, बड़े सिंडिकेट का खुलासा
ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 52 लीटर अपमिश्रित शराब, प्लास्टिक के कट्टे, यूरिया खाद, गुड़ एवं नौसादर तथा अवैध शराब बनाने के उपकरण व एक अवैध चाकू बरामद किया गया है. थाना रबूपुरा पुलिस एक अभियुक्त बिन्दर पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम माला सिंह का फार्म थाना चांदहट जिला पलवल हरियाणा को ग्राम फलैदा के खादर जंगल से गिरफ्तार किया गया है.
विशाल पांडेय, एडिशनल डीसीपी, ग्रेटर नोएडा ने कहा कि पकड़े गए आरोपी के पास से 52 लीटर अपमिश्रित शराब, 1 प्लास्टिक के कट्टे में 15 किलो यूरिया खाद, 10 किलो गुड़ एवं 300 ग्राम नौसादर एवं अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण (शराब भट्टी, 4 ड्रम एवं करीब 500 लीटर लहन) और एक अवैध चाकू बरामद किया गया अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में धारा 60/62 आबकारी अधिनियम व 272 आईपीसी व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर पंजीकृत किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप