नोएडाःकोरोना वायरस बीमारी की आड़ में अस्पताल मरीजों को भर्ती करने से मना कर रहे हैं. अक्सर मरीजों की हालत गंभीर होने के बावजूद उन्हें दूसरे अस्पताल में जाने की सलाह दी जाती है. वहीं समय पर इलाज नहीं मिलने से मरीजों की मौत हो जा रही है.
ऐसा ही एक मामला नोएडा से सामने आया है. जहां 8 महीने की गर्भवती एक महिला को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ा. प्राइवेट के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों ने भी महिला को भर्ती करने से मना कर दिया. जिस अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा था, उसने भी दूसरे अस्पताल में जाने की सलाह दे डाली. जिसके बाद गर्भवती महिला ने ग्रेटर नोएडा के अस्पताल के गेट पर ही एंबुलेंस में दम तोड़ दिया.
मामले को तूल पकड़ता देख जिला प्रशासन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अपर जिलाधिकारी की टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए हैं. मरने वाली गर्भवती महिला गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी की रहने वाली थी.