उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: पोस्टमार्टम हाउस से ग्राउंड रिपोर्ट, देखिए किस हालत में है डीप फ्रीजर ? - नोएडा के पोस्टमार्टम हाउस का हाल

गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर 94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस में डीप फ्रीजर बहुत पुराने हैं. ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट में पाया गया कि उनमें से ज्यादातर डीप फ्रीजर खराब हो चुके हैं और उनमें कबाड़ रखा जा रहा है.

नोएडा: पोस्टमार्टम हाउस से ग्राउंड रिपोर्ट, देखिए किस हालत में है डीप फ्रीजर ?
नोएडा: पोस्टमार्टम हाउस से ग्राउंड रिपोर्ट, देखिए किस हालत में है डीप फ्रीजर ?

By

Published : Jul 25, 2021, 10:54 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर 94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस में डीप फ्रीजर बहुत पुराने हैं. ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट में पाया गया कि उनमें से ज्यादातर डीप फ्रीजर खराब हो चुके हैं और उनमें कबाड़ रखा जा रहा है. वहीं नए लगाए गए डीप फ्रीजर में आज तक बिजली कनेक्शन भी नहीं लगाया गया है.

नोएडा के सेक्टर 94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस में बदहाली, बदबू और गंदगी का अंबार लगा हुआ है. ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट में पाया गया कि जिन डीप फ्रीजर्स में शवों को रखा जाता है वो सब बहुत पुराने हो चुके हैं, जिनमें से ज्यादातर खराब ही हो चुके हैं. वहीं चार शवों को रखने की क्षमता वाला एक फ्रीजर लगाया है, लेकिन उसमें भी बिजली का कनेक्शन नहीं लगाया गया है. दरअसल जिस बिजली के पैनल से कनेक्शन दिया जाना है वो पहले से ही खराब चल रहा है. इन डीप फ्रीजर्स में कबाड़ रखने का काम किया जाता है.

नोएडा: पोस्टमार्टम हाउस से ग्राउंड रिपोर्ट, देखिए किस हालत में है डीप फ्रीजर ?

पूर्व के सीएमओ का कहना था कि इन डीप फ्रीजर्स को जल्द ही सही कराया जाएगा. लेकिन उनका दूसरे जिले में ट्रांसफर हो गया और वो ठीक नहीं हुए. कुछ दिनों पूर्व नए सीएमओ की तैनाती हुई है, जिनका का कहना है कि अभी इस तरह का मामला संज्ञान में नहीं आया है जानकारी हुई है अब मामले की जांच की जाएगी.

हालांकि अभी तक सब अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. वहीं पोस्टमार्टम हाउस में तैनात कर्मचारियों से जब बात करने की कोशिश की गई तो वह कैमरा देखकर दूसरे कमरों में चले गए.

ये भी पढ़ें-ऑपरेशन मुस्कानः नोएडा पुलिस ने गुमशुदा 78 बच्चों को परिवारों से मिलवाया



आपको बता दें कि सेक्टर 94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी नोएडा प्राधिकरण की बताई जा रही है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के कुछ कर्मचारियों द्वारा दी गई है. उन्होंने कैमरे पर बोलने से और नाम न छापने की शर्त पर बताया है. वहीं उन कर्मचारियों ने यह भी बताया कि मेंटेनेंस प्राधिकरण के हाथ में होने के चलते स्वास्थ्य विभाग और प्राधिकरण में तालमेल सही नहीं बन पाता है, जिसके चलते पोस्टमार्टम हाउस की स्थिति सुधरने की जगह बिगड़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें-शादी से मना करने पर घोंटा प्रेमिका का गला, साइकिल चलाकर दिल्ली से पहुंचा नोएडा


डीप फ्रीजर स्वास्थ विभाग को लगाना और चालू कराने का काम था पर स्वास्थ्य विभाग ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया. सिर्फ खानापूर्ति के लिए डीप फ्रीजर को एक स्थान पर स्थापित करा दिया पर उसमें ना ही बिजली के कनेक्शन है और ना ही इस तरह की कोई सुविधा रखी गई है जिससे डीप फ्रीजर में रखा शव खराब ना हो सके. पोस्टमार्टम हाउस की स्थिति को देखकर आप समझ गए होंगे कि हाइटेक सिटी कहे जाने वाले नोएडा शहर में पोस्टमार्टम हाउस कितना हाइटेक बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details