नोएडा: नोएडा में करीब एक हफ्ते से प्रदूषण का स्तर गंभीर स्थिति में बना रहा. गुरुवार को बारिश के बाद मौसम कुछ साफ हुआ है, लेकिन स्थिति अब भी खराब स्तर पर है. नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार है.
हालांकि पिछले 2 दिनों में सूर्य की किरणें देखने को मिली, लेकिन इसके बाद मौसम फिर से बिगड़ना शुरू हो गया.
लगाए गए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन
तेज हवाओं की वजह से दिल्ली एनसीआर की आबोहवा में लगातार सुधार हुआ है. नोएडा में प्रदूषण का स्तर मापने के लिए चार जगह पर एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन बने हुए हैं. सेक्टर 1, सेक्टर 62, सेक्टर 125 और सेक्टर 116 से लगातार एयर क्वालिटी मापी जाती है.