उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गौतमबुद्ध नगर: कोरोना वायरस के चपेट में आया पुलिसकर्मी! विभाग ने साधी चुप्पी

कोविड-19 महामारी गौतमबुद्ध नगर जिले में अपने पैर पसार रही है और कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 100 के पार हो गई है. कोरोना ने पुलिस विभाग को भी नहीं छोड़ा है. एक पुलिसकर्मी में कोरोना पॉजिटिव आने की बात कही जा रही है. हालांकि इस संबंध में अभी अधिकारियों की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है.

By

Published : Apr 23, 2020, 7:49 AM IST

noida police personnel found corona virus positive
अधिकारियों की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है

नोएडा: जिले में कोविड-19 महामारी के मरीजों की संख्या 100 के पार हो गई है. मंगलवार को नोएडा के सेक्टर आठ बांस बल्ली से कुछ दिनों पूर्व जांच कराने वाले एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने से यह संख्या बढ़ी है, इस स्थान को पहले ही हॉटस्पॉट घोषित किया जा चुका है. वही दूसरा पेशेंट सेक्टर 19 के सी ब्लॉक में पाया गया है, यह वही ब्लॉक है जो पहले से ही चारों तरफ से सील किया गया था और सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस के ठीक बगल में है.

कोविड-19 पुलिस तक भी पहुंचा!

कोविड-19 महामारी के गौतमबुद्ध नगर जिले में आने से पहले ही पुलिस विभाग ने कोविड-19 टीम बनाई है. जो कोरोना पॉजिटिव या संदिग्ध पाए जाने पर उनके पास जाकर स्वास्थ्य टीम को बुलाकर क्वारेंटाइन सेंटर भेजने का काम करती है. इस टीम के सभी सदस्यों की अधिकारियों के निर्देश पर कुछ दिनों पूर्व कोरोना वायरस की जांच की गई. पुलिस सूत्रों की मानें तो एक से दो पुलिसकर्मी ऐसे हैं जिनकी शुरुआती जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर का कहना

कोविड-19 महामारी के संबंध में डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर सुनील दोहरे का कहना है कि जिले में अब तक कुल 102 कोरोना के पॉजिटिव केस हो गए हैं. वहीं 43 व्यक्ति ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. जिले में आज 2362 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं उन्होंने अभी पुलिस विभाग के संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details