उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस ने एंकर रोहित रंजन को दी जमानत, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन - कांग्रेस का नोएडा पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

नोएडा पुलिस द्वारा रोहित रंजन को गिरफ्तार किए जाने की बात को लेकर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता देर रात नोएडा के थाना सेक्टर-20 पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस के नेता अनिल यादव का कहना है कि नोएडा पुलिस रोहित रंजन पर इतना मेहरबान क्यों हैं.

etv bharat
नोएडा पुलिस ने एंकर रोहित रंजन को दी जमानत

By

Published : Jul 6, 2022, 1:01 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ फेक न्यूज चलाने के आरोपी एंकर रोहित रंजन की मंगलवार सुबह नाटकीय ढंग से गिरफ्तारी हुई. रोहित रंजन के घर पर छत्तीसगढ़ पुलिस के पहुंचने पर नोएडा पुलिस भी पहुंच गई. नोएडा पुलिस एंकर रोहित को पकड़कर अपने साथ ले गई. देर शाम को रोहित रंजन को नोएडा पुलिस ने थाने से ही जमानत दे दी. इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस के हाथ खाली रहे. तमाम जद्दोजहद और हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता नोएडा के थाना सेक्टर-20 पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने नोएडा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता

नोएडा पुलिस द्वारा रोहित रंजन को गिरफ्तार किए जाने की बात को लेकर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता देर रात नोएडा के थाना सेक्टर-20 पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और नेताओं के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई. पुलिस की तरफ से आश्वासन मिलने के बाद कांग्रेसी नेता शांत हुए और प्रदर्शन को समाप्त किया. कांग्रेस के नेता अनिल यादव का कहना है कि नोएडा पुलिस रोहित रंजन पर इतना मेहरबान क्यों हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस के पास उसे गिरफ्तार करने का पर्याप्त आधार है, लेकिन नोएडा पुलिस ने जानबूझकर कस्टडी के नाम पर रोहित रंजन को संरक्षण दिया है.

ये भी पढ़ें :पत्रकार रोहित रंजन को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, राहुल गांधी के खिलाफ फेक न्यूज चलाने का आरोप

नोएडा कमिश्नर की तरफ से रोहित रंजन के संबंध में एक प्रेस नोट जारी किया गया है. जिसमें कहा गया कि मंगलवार को नोएडा थाना सेक्टर-20 पर पंजीकृत मुकदमा की धारा 505(2) आईपीसी के विवेचना के क्रम में एंकर रोहित रंजन को पूछताछ के लिए उनके आवास इंद्रापुरम गाजियाबाद से नोएडा लाया गया था. पूछताछ के बाद साक्ष्यों के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गई थी. उनके ऊपर लगे धाराओं के जमानतीय अपराध होने के चलते उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है. विवेचनात्मक कार्रवाई अभी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details