नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे इलाके ग्रेटर नोएडा में दादरी थाना क्षेत्र के रूपवास बाईपास से कैलाशपुर जाने वाली रोड पर एक शातिर लुटेरे राजेश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है.
25 हजार के इनामी बदमाश का नोएडा पुलिस ने किया एनकाउंटर - up encounter
नोएडा से शातिर लुटेरा राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके खिलाफ अलग अलग थानों में लूट के करीब 12 मामले दर्ज थे. आरोपी के ऊपर 25000 का इनाम घोषित था.
![25 हजार के इनामी बदमाश का नोएडा पुलिस ने किया एनकाउंटर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3950391-thumbnail-3x2-image.jpg)
लूट के 12 मुकदमे दर्ज
घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी पर इलाकों के विभिन्न थानों में लूट के करीब 12 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी के पास से 5 मोबाइल फोन सहित सोने के आभूषण चोरी की एक मोटरसाइकिल 58 सौ रुपये,1 देसी तमंचा, 3 खोखा समेत 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया है.
आरोपी शातिर किस्म का लुटेरा
आरोपी के पकड़े जाने पर 25000 रुपये का इनाम घोषित था. आरोपी ने पिछले दिनों में 10 से अधिक लूट और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. एसपीआरए का कहना है कि आरोपी शातिर किस्म का लुटेरा है.