नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के कारण कोई भी अपने घर से नहीं निकल पा रहा है. ऐसे में घरों में जरूरी सामान खरीदने में जो लोग असमर्थ हैं, उनकी मदद के लिए पुलिस ने थानों और चौकियों के माध्यम से राशन देने का बीड़ा उठाया है.
इस दौरान पुलिस लोगों को चावल, दाल और आटा दे रही है. साथ ही यह आश्वासन भी दे रही है कि जब भी उनके पास राशन न हो तो वे किसी भी थाने या चौकी में संपर्क कर सकते हैं, ताकि उनके घर में कोई भूखा न सोए.
पुलिस की मानवीय पहल
लॉकडाउन के दौरान जिन घरों में आमदनी का स्रोत फिलहाल बंद चल रहा है, ऐसे परिवारों को चिह्नित कर पुलिस उन्हें राशन देने का काम कर रही है. पुलिस द्वारा गरीबों को राशन मुफ्त में दिया जा रहा है. किसी से पुलिस कोई शुल्क नहीं ले रही है. साथ ही पुलिस उन्हें यह कह रही है कि जब भी उन्हें किसी चीज की जरूरत हो तो वह पुलिस से संपर्क कर सकते हैं.