उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का प्रकोप: लॉकडाउन के दौरान लोगों को राशन बांट रही नोएडा पुलिस - noida police distributing ration to people during lockdown

देश में लॉकडाउन के बीच नोएडा पुलिस फरिश्ता बनकर लोगों की मदद कर रही है. पुलिस थानों और चौकियों में राशन बांट रही है, जिससे यह राशन लोगों के घरों तक जा सके.

police distributing ration to people during lockdown
police distributing ration to people during lockdown

By

Published : Mar 28, 2020, 4:54 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के कारण कोई भी अपने घर से नहीं निकल पा रहा है. ऐसे में घरों में जरूरी सामान खरीदने में जो लोग असमर्थ हैं, उनकी मदद के लिए पुलिस ने थानों और चौकियों के माध्यम से राशन देने का बीड़ा उठाया है.

इस दौरान पुलिस लोगों को चावल, दाल और आटा दे रही है. साथ ही यह आश्वासन भी दे रही है कि जब भी उनके पास राशन न हो तो वे किसी भी थाने या चौकी में संपर्क कर सकते हैं, ताकि उनके घर में कोई भूखा न सोए.

लोगों को राशन बांटती नोएडा पुलिस.

पुलिस की मानवीय पहल
लॉकडाउन के दौरान जिन घरों में आमदनी का स्रोत फिलहाल बंद चल रहा है, ऐसे परिवारों को चिह्नित कर पुलिस उन्हें राशन देने का काम कर रही है. पुलिस द्वारा गरीबों को राशन मुफ्त में दिया जा रहा है. किसी से पुलिस कोई शुल्क नहीं ले रही है. साथ ही पुलिस उन्हें यह कह रही है कि जब भी उन्हें किसी चीज की जरूरत हो तो वह पुलिस से संपर्क कर सकते हैं.

नोएडा पुलिस लोगों को चावल, दाल, आटा परिवार की संख्या के आधार पर दे रही है, ताकि लॉकडाउन जब तक है, लोगों के घरों में खाना बनता रहे और लोग भूखे न रहें.

इसे भी पढ़ें-लॉकडाउनः बीमार बेटी को पिता से मिलाकर दिल्ली पुलिस ने पेश की मिसाल

पुलिस का सराहनीय कार्य

लोगों को राशन देने के साथ ही नोएडा पुलिस उन मजबूर लोगों की भी मदद कर रही है जो विशेष परिस्थितियों में अपने घर या अपने परिजनों के पास जाना चाहते हैं. कुछ ऐसे लोगों की भी पुलिस ने मदद की जिनके पास जाने का अपना कोई साधन भी नहीं था, उनको पास बना कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details